फरीदाबाद: जिले में पुलिस से बेखौफ बदमाशों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है. ये तस्वीरें फरीदाबाद के सबसे व्यस्त चौक एक-दो चौक की है. जहां दो गुट आपस में झगड़ा कर आपस में पत्थरबाजी कर रहे हैं. मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं की गई.
वीडियो में गुंडागर्दी का ये खेल मार्किट नम्बर एक- दो के चौक पर काफी देर चला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंची से पहले आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस के मुताबिक झगड़ा करने वाले दोनों गुट आपस में एक दुसरे को जानते है.
बदमाशों की गुंडागर्दी का वायरल वीडियो एक गुट के लोग पहले से ही चौराहे पर एक दुकान पर खड़े थे तभी एक सफेद रंग की कार में दूसरा गुट भी वहीं पर आ गया. जिसके बाद किसी ने कार पर पत्थर मार दिया और फिर दोनों गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से पत्थर बाजी हुई, जिसमें दो युवक घायल भी हुए थे. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
फिलहाल एक युवक को गंभीर हालत के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जिसके चलते उसके बयान नहीं हो पाए है और न ही उन्हें किसी भी तरफ से शिकायत नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि अगर उन्हें इस मामले मे शिकायत मिलती है तो इसपर एफआईआर दर्ज कर उचित करवाई की जाएगी. H