हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट, केस दर्ज - ballabhgarh news

बल्लभगढ़ में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जमीन विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार की नियुक्ति की गई. स्थिति को संभालते हुए गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

ballabhgarh two communty fight
ballabhgarh two communty fight

By

Published : Jan 3, 2021, 6:46 PM IST

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ के गांव फतेहपुर बिल्लौच में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग कर दिया. जिसके बाद वहां पर शांति का माहौल बना है.

जमीन को लेकर क्यों है विवाद?

जिस जमीन को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा चल रहा है. दरअसल उस जमीन पर दलित समाज और स्वर्ण समाज के कुछ परिवार अपना हक जता रहे हैं. दलित समाज के लोगों का कहना है कि वो बाहर की जमीन है और स्वर्ण समाज के लोग वहां पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हुई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई हो गई.

जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट, केस दर्ज

गांव में पुलिस तैनात

पुलिस झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. वहीं इस मारपीट के दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. जिनको इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. बहरहाल स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है और अब इस जमीन विवाद को निपटाने के लिए तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढे़ं-दो साल पुरानी रंजिश, जमीन की चाहत और अहम की लड़ाई में खुलेआम हुए 3 मर्डर

एसीपी तिगांव ने बताया कि ये जमीनी झगड़ा है और दोनों ही पक्ष इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं. दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद वो इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि आखिर ये जमीन है किसकी. अब तहसीलदार ही इसका फैसला करेंगे कि इस जमीन का असल मालिक कौन है और इसकी सुनवाई सोमवार को तहसीलदार के सामने होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details