हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

फरीदाबाद में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला किडवाली गांव का है जहां एक फार्महाउस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी (Murder in Faridabad) गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Murder in Faridabad
फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

By

Published : Dec 4, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 3:20 PM IST

रोहतक: हरियाणा के फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Farm house owner shot dead) है. हत्या की पीछे प्रॉपर्टी विवाद को वजह माना जा रहा है. यह वारदात फरीदाबाद के किडाबली गांव की है. फिलहाल पुलिस ने परिवारवालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

मृतक के परिवारवालों के मुताबिक, जैतपुर दिल्ली के रहने वाले जोगिंदर सिंह कि किडावली में गांव में 5 एकड़ जमीन है. 6 महीने पहले उन्होंने यहां पर फार्म हाउस बनवाया था. तभी से वे अपनी पत्नी के साथ यहां रह रहे थे. देर रात वह किसी काम से बाहर निकले तो उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी (Murder in Faridabad) गई. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

परिजनों के मुताबिक 4 साल पहले जोगिंदर सिंह ने एक अख्तर नाम के व्यक्ति के साथ जमीन बेचने का सौदा किया था. उसने एडवांस में 35 लाख रुपये दिए थे. उस समय तय हुआ था कि बाकी रुपए 22 महीने में जोगिंदर को मिल जाएंगे लेकिन अख्तर ने पैसे नहीं दिए. इसके बाद जोगिंदर ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया. परिवार का आरोप है कि अब अख्तर जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसीलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है.

ये भी पढ़ें-Suicide In Sonipat: बेटे की हत्या की दोषी महिला ने जेल में किया सुसाइड, उम्र कैद की हुई थी सजा

जांच अधिकारी राज सिंह के मुताबिक मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह के रूप में हुई है. कल रात 12 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां जोगिंदर सिंह मृत पाए गए. शुरूआती जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी विवाद को लेकर व्यक्ति की हत्या (Man killed over property dispute) की गई है. राज सिंह ने बताया कि परिवार वालों ने अख्तर और कालू नाम के शख्स के खिलाफ शक जाहिर किया है. फिलहाल शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details