फरीदाबाद: 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई किसान संगठनों की यात्रा को फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया है. पुलिस ने किसानों को बड़खल चौक के पास रोका है. किसानों को बसों में बैठा कर ले जाने की की जा रही है. बता दें कि किसानों की ये यात्रा 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई थी. इस यात्रा में मध्यप्रदेश के किसान भी शामिल हैं.
बड़खल चौक के पास किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका
बड़खल चौक के पास किसानों को पुलिस ने रोक दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.
फरीदाबाद: बदरपुर बॉर्डर की ओर बढ़ रहा सैकड़ों किसानों का जत्था
गौरतलब है कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली के बॉर्डरों पर धरने पर बैठे हैं. बीते रोज भी किसानों की सरकार के साथ बातचीत हुई थी, लेकिन इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. 8 दिसंबर को भारत बंद का एलान भी किसानों की तरफ से किया गया है.
Last Updated : Dec 6, 2020, 2:19 PM IST