फरीदाबाद:भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने फरीदाबाद-दिल्ली बदरपुर बॉर्डर को जल्द ही बंद करने की चेतावनी दे दी है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि फरीदाबाद और पलवल के किसान बदरपुर बॉर्डर को सील करेंगे और मांगें पूरी होने के बाद ही बॉर्डर को खोला जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने कहा कि फरीदाबाद-दिल्ली बदरपुर बॉर्डर को बंद करने की रणनीति तैयार कर ली गई है. इसके लिए वो बीते कई दिनों से स्थानीय किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सोमवार को हई बैठक में किसान समितियों के पदाधिकारियों के साथ फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया गया है.
उन्होंने बताया कि बदरपुर बॉर्डर को बंद करने से पहले फरीदाबाद और पलवल के किसान मिलकर संयुक्त रूप से जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपेंगे. उसके बाद हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बदरपुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे. उन्होंने साफ किया है की बदरपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक बॉर्डर को नहीं खोला जाएगा.