हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

faridabad Latest News: धान की फसल का सही मूल्य न मिलने से परेशान किसान, मंडी के लगा रहे चक्कर - paddy price in faridabad grain market

फरीदाबाद में किसानों का विरोध जारी है. किसान बीते चार दिन से अपनी धान की फसल को मंडी में रखे हुए हैं. लेकिन उनकी फसल का उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल रहा है. वो मंडी के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं.

Grain Market Ballabgarh Faridabad
Grain Market Ballabgarh Faridabad

By

Published : Nov 6, 2022, 5:45 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के अनाज मंडी (Grain Market Ballabgarh Faridabad) में किसानों को धान की उठान का सही मूल्य न मिलने पर किसानों ने नाराजगी जाहिर की (Farmers protest in Faridabad) है. किसानों का कहना है कि मंडियों में आने पर किसानों को एक तो बैठने की सुविधा नहीं है और पीने के पानी का भी प्रबंध नहीं है. बावजूद इसके यहां पर किसानों को उनके धान की उठान का सही मूल्य भी नहीं दिया जा रहा. किसानों ने कहा कि मंडी में धान पिछले चार दिन से लाकर रख दी है. पर सही मूल्य न मिलने की वजह से ऐसे ही अभी तक रखा हुआ है.

अनाज मंडी बल्लभगढ़ फरीदाबाद

किसानों को अब चिंता सताने लगी है कि आखिर कब तक उन्हें उनकी फसल का सही मूल्य मिल पाएगा. किसानों का कहना है कि मंडी में धान कब तक रखी रहेगी उन्हें खुद नहीं पता है. बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में किसानों की धान पिछले चार दिन से खुले में रखी हुई है. किसानों का कहना है कि अभी तक धान की फसल का उठान नहीं हुआ है. धान की उठान ना होने पर किसान परेशान (paddy price in faridabad grain market) हैं.

यह भी पढ़ें-Fatehabad Farmers protest: धान खरीद न होने से किसानों में आक्रोश, पिछले 6 दिनों से मंडी में बैठे किसान

वहीं मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ऋषि कुमार का कहना है कि मंडी में आने वाले सभी किसानों के लिए पूरी सुविधा की गई है. पानी के लिए भी उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि रही बात किसानों को उचित भाव ना मिलने की तो गवर्नमेंट ने जो रेट तय किया हुआ है, उसी रेट पर किसानों से धान खरीदी जा रही है.

लेकिन कुछ प्राइवेट कंपनियों की डिमांड और सप्लाई के रेट में फर्क है. उसमें थोड़ी सी परेशानी आ रही है. इस वजह से भाव ऊपर नीचे हो जाते हैं. इस समस्या को भी दूर कर दिया गया है. भाव के लिए किसी भी किसान को परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details