फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के अनाज मंडी (Grain Market Ballabgarh Faridabad) में किसानों को धान की उठान का सही मूल्य न मिलने पर किसानों ने नाराजगी जाहिर की (Farmers protest in Faridabad) है. किसानों का कहना है कि मंडियों में आने पर किसानों को एक तो बैठने की सुविधा नहीं है और पीने के पानी का भी प्रबंध नहीं है. बावजूद इसके यहां पर किसानों को उनके धान की उठान का सही मूल्य भी नहीं दिया जा रहा. किसानों ने कहा कि मंडी में धान पिछले चार दिन से लाकर रख दी है. पर सही मूल्य न मिलने की वजह से ऐसे ही अभी तक रखा हुआ है.
किसानों को अब चिंता सताने लगी है कि आखिर कब तक उन्हें उनकी फसल का सही मूल्य मिल पाएगा. किसानों का कहना है कि मंडी में धान कब तक रखी रहेगी उन्हें खुद नहीं पता है. बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में किसानों की धान पिछले चार दिन से खुले में रखी हुई है. किसानों का कहना है कि अभी तक धान की फसल का उठान नहीं हुआ है. धान की उठान ना होने पर किसान परेशान (paddy price in faridabad grain market) हैं.