फरीदाबाद: आगामी 21 तारीख को गांव नरियाला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के होली मिलन समारोह के विरोध को लेकर आज नरियाला गांव में किसान संघर्ष समिति के सदस्य और कई गांवों की सरदारी ने पंचायत का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से निवेदन किया कि वो गांव में दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम आयोजित ना करें.
दरअसल ये पंचायत गांव हरिपुरा के मंदिर में किया गया. जहां दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम के विरोध में किसान संघर्ष समिति के नेता लोगों से मिले. इस दौरान पंचायत में किसान संघर्ष समिति के सदस्य और अन्य पालों के मौजूद लोगों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वो दुष्यंत चौटाला का प्रोग्राम यहां नहीं होने दें.
नरियाला गांव में होने वाले दुष्यंत चौटाला के प्रोग्राम के विरोध में किसान नेताओं ने की पंचायत ये भी पढ़ें:राज्य सरकार का नूंह क्षेत्र में औद्योगिक विकास करने का प्रमुख उद्देश्य: दुष्यंत चौटाला
उनका कहना है कि पिछले कई महीनों से वो कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बातों को नहीं मान रही है. इसलिए वो यहां पर प्रोग्राम नहीं होने दें.
ये भी पढ़ें:सिरसा: अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में किसानों ने किया डिप्टी सीएम के खिलाफ प्रदर्शन
किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी रतन सिंह सौरोत ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से निवेदन किया कि दुष्यंत चौटाला के प्रोग्राम को वो नहीं होने दें. जिसपर किसानों ने उन्हें बताया कि उन्होंने तो केवल जमीन दी है. आयोजन करने वाले जेजेपी के पदाधिकारी हैं. सौरोत का कहना था कि संवैधानिक तरीके से विरोध करने का सभी को अधिकार है. इसलिए वो दुष्यंत चौटाला का जमकर विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला को फरीदाबाद में कोई कार्यक्रम नहीं करने देंगे: किसान
बता दें कि, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का 21 मार्च को फरीदाबाद के गांव नरियाला में जेजेपी पदाधिकारी के द्वारा एक कार्यक्रम कराया जाना है. जिसको लेकर पहले भी किसान संघर्ष समिति पंचायत का आयोजन कर चुकी है और वो पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि वह इस प्रोग्राम का विरोध करेंगे. ऐसे में एक बार फिर से किसान संघर्ष समिति और दूसरे पदाधिकारियों ने पंचायत का आयोजन किया है. इसमें खुद नरियाला गांव के ग्रामीणों से ये निवेदन किया गया है कि वो प्रोग्राम को यहां पर नहीं कराए.