फरीदाबादःपहाड़ों में बर्फबारी के बाद प्रदेश में पड़ रही भयंकर सर्दी और कोहरे की मार से जहां आमजन परेशान है तो वहीं छोटी फसलों को हो रहे नुकसान से किसान भी चिंतित नजर आ रहे हैं. हालांकि किसानों का ये भी मानना है कि गेहूं और गन्ने की फसल के लिए पड़ रही ठंड बहुत फायदेमंद साबित होगी और इस बार गेहूं की बंपर फसल हो सकती है लेकिन कोहरे और सर्दी की मार से पालक, मेथी और धनिया जैसी छोटी फसलें खराब हो रही है.
गेहूं और गन्ने की अच्छी पैदावार की उम्मीद
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के किसानों का कहना है कि इस ठंड से जहां गेहूं और गन्ने की फसलों को सबसे ज्यादा फायदा है तो वहीं आलू और छोटी सब्जियों के लिए ये नुकसानदायक है. भयंकर सर्दी और कोहरे को लेकर किसानों ने कहा कि इस बार गेहूं की बंपर की फसल होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस ठंड से गेहूं को बराबर मात्रा में पोषण मिलता है जिससे उसकी पैदावार में मदद होती है.
कड़कड़ाती ठंड गेहूं और गन्ने के लिए फायदेमंद, इन सब्जियों के लिए नुकसानदायक आलू और पालक-मेथी जैसी छोटी फसलों को नुकसान- किसान
हालांकि किसानों का ये भी कहना है कि कोहरे और सर्दी की मार से पालक, मेथी और धनिया जैसी छोटी फसलें खराब हो रही है. यही नहीं सरसों और आलू की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है क्योंकि कोहरे और सर्दी की वजह से आलू की फसल को बलाइट नाम की बीमारी लग जाती है. जिससे फसल को भारी नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ेंः साल 2020 चंडीगढ के लिए रहेगा बेहद खास, कई मुख्य योजनाएं होंगी शुरू
हरियाणा में ठंड ने तोड़े कई रिकॉर्ड
गौरतलब है कि हरियाणा में ठंड का कहर लगातार जारी है. माना जा रहा है कि इस साल पड़ी ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऐसें में एक ओर जहां आमजन परेशान है तो वहीं किसान हैरान है. क्योंकि इस ठंड से उन्हें फायदा है तो नुकसान भी साथ में मिल रहा है. बता दें आज हरियाणा के कई जिलों में धुंध है और सुबह से ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.