हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: बदरपुर बॉर्डर पहुंचे कई किसान नेता गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये किसान नेता पुलिस को चकमा देकर बदरपुर बॉर्डर पहुंचे थे.

farmers leaders arrest badarpur border
बदरपुर बॉर्डर पहुंचे कई किसान नेता गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 1:00 PM IST

फरीदाबाद: बदरपुर बॉर्डर पहुंचे कुछ किसान नेताओं को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये सभी किसान नेता पुलिस को चकमा देकर बदरपुर बॉर्डर पहुंचे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह भी शामिल हैं.

बता दें कि इन किसान नेताओं के बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी किसान नेताओं को गाड़ी में बैठाकर बॉर्डर से थाने ले जाया गया है.

बदरपुर बॉर्डर पहुंचे कई किसान नेता गिरफ्तार

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और 8 दिसंबर को उनका भारत बंद भी होकर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details