फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार 8 मार्च को बतौर वित्त मंत्री तीसरा बजट (Haryana Budget 2022) पेश करेंगे. बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों, व्यापारियों और किसान संगठनों के साथ बैठक कर उनकी राय ली. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट में सबके हितों का ध्यान रखा जाएगा. वहीं हरियाणा का युवा वर्ग भी इस बार के बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठा है. युवाओं हरियाणा में बेरोजगारी दर के मुद्दे पर चिंता जताई है.
बजट को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से फरीदाबाद के युवाओं ने बातचीत की. युवाओं ने कहा कि सरकार से सबसे ज्यादा उम्मीद (Youth reaction on Haryana budget) उन्हें रोजगार को लेकर है. युवाओं के मुताबिक आज हरियाणा में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार को बजट बनाते समय ये ध्यान में रखना चाहिए कि वो कौन से तरीके हैं. जिनसे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.
बजट में रोजगार को लेकर (Unemployment Rate in Haryana) विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही युवाओं ने शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. युवाओं ने कहा कि हरियाणा में सरकारी शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि युवाओं को आसानी से दाखिला मिल सके, क्योंकि निजी शिक्षण संस्थान की फीस बहुत ज्यादा है. गरीब परिवारों के बच्चे इसे अफोर्ड नहीं कर सकते.