फरीदाबाद:औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के एनआईटी पुलिस स्टेशन (NIT Women Police Station Faridabad) में बीते दो हफ्तों में बीस मनचलों को काबू किया गया है. महिला पुलिस ने इन मनचलों को आॉपरेशन मजनू (Operation Majnu Faridabad) के तहत काबू किया है. इन आरोपियों को एनआईटी एरिया में स्थित विद्यालय, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर महिला व छात्राओं से छेड़छाड़ करते हुए काबू किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर फरीदाबाद के रहने वाले हैं. इसके अलावा दो पलवल जिले के और एक बिहार का रहने वाला है.
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी रखती हैं. सादी वर्दी में तैनात इन महिला पुलिसकर्मियों से थोड़ी दूर पर ही दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहती है. यदि कोई भी लड़का सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों या किसी अन्य लड़की के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ करता है, भद्दे कमेंट पास करता है या उनका पीछा करता है तो थोड़ी दूरी पर ही मौजूद दुर्गा शक्ति की टीम को इशारा करके मौके पर बुलाया जाता है और वहीं पर आरोपी को मौके से दबोच लिया जाता है.