फरीदाबाद:बुधवार को शादी समारोह में वेटर के मर्डर (Faridabad waiter murder) मामले में पुलिस ने 6 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी गौरव और सोनू उर्फ पोल्ला शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने राम सुभग्य प्रसाद नाम के एक वेटर पर लोहे की पत्ती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या करने का बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे.
दरअलस ओल्ड फरीदाबाद के शादी समारोह में राम सुभग्य प्रसाद को प्लेट धोने के काम पर लगाया गया था. राम सुभग्य प्रसाद ने अग्रवाल धर्मशाला के बाहर एक तरफ कोने मे करीब 8 बजे रात को प्लेट धो रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे की पत्ती से उसकी छाती, ठोड़ी और गले पर चोट मार कर हत्या कर दी. मृतक करीब 60 साल की उम्र का था और ठेकेदार सिद्धार्थ के पास वेटर का काम करता था.
टेंट ठेकेदार सिद्धार्थ की सूचना पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारओं में मामला दर्ज कर लिया था. मामला संदिग्ध होने के चलते क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड के प्रबंधक की सहायता से उपरोक्त ब्लाइंड मर्डर की गुथी को मात्र 6 घंटे में सुलझा लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार (Faridabad waiter murder accused arrested) कर लिया.