हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad crime news: सिर्फ 6 घंटे में फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े वेटर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

Faridabad crime news: बुधवार को कुछ लोगों ने एक वेटर पर लोहे की पत्ती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत (Faridabad waiter murder) हो गई. हत्या करने का बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे, जिन्हें फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

faridabad-waiter-murder-accused-arrested
पुलिस के हत्थे चढ़े वेटर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी

By

Published : Dec 2, 2021, 5:02 PM IST

फरीदाबाद:बुधवार को शादी समारोह में वेटर के मर्डर (Faridabad waiter murder) मामले में पुलिस ने 6 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी गौरव और सोनू उर्फ पोल्ला शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने राम सुभग्य प्रसाद नाम के एक वेटर पर लोहे की पत्ती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या करने का बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे.

दरअलस ओल्ड फरीदाबाद के शादी समारोह में राम सुभग्य प्रसाद को प्लेट धोने के काम पर लगाया गया था. राम सुभग्य प्रसाद ने अग्रवाल धर्मशाला के बाहर एक तरफ कोने मे करीब 8 बजे रात को प्लेट धो रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे की पत्ती से उसकी छाती, ठोड़ी और गले पर चोट मार कर हत्या कर दी. मृतक करीब 60 साल की उम्र का था और ठेकेदार सिद्धार्थ के पास वेटर का काम करता था.

टेंट ठेकेदार सिद्धार्थ की सूचना पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारओं में मामला दर्ज कर लिया था. मामला संदिग्ध होने के चलते क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड के प्रबंधक की सहायता से उपरोक्त ब्लाइंड मर्डर की गुथी को मात्र 6 घंटे में सुलझा लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार (Faridabad waiter murder accused arrested) कर लिया.

ये भी पढ़ें-युवक ने लड़की को होटल में मिलने के लिए बुलाया, 4 घंटे बाद गला रेतकर हो गया फरार

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुरेन्द्र श्योरन ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि उपरोक्त आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज पर पहचान किया गया है. जिसके बाद गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ओल्ड फरीदाबाद से काबू किया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपियो ने टैन्ट हाऊस में खाना खाया और वेटर सुभग्य की चादर को लेकर जाने लगे. इसी बात पर सुभग्य ने आरोपियों से चादर ले जाने पर विरोध किया, तो आरोपियों ने लोहे की एक पत्ती से वेटर सुभग्य की छाती, गले पर चोट मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये पढ़ें-Gurugram crime news: गुरुग्राम में पैसे नहीं देने पर नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग पिता का किया मर्डर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details