फरीदाबाद: वीटा मिल्क प्लांट (vita milk plant shift) को रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने का विरोध लगातार बढ़ रहा है. ग्रामीणों के बाद अब किसानों और पशुपालकों ने भी मिल्क प्लांट को शिफ्ट किए जाने का विरोध किया है. इसे लेकर किसानों और पशुपालकों की ओर से पृथला विधानसभा से विधायक और हरियाणा वेयर हाउस के चेयरमैन नयन पाल रावत को ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन के जरिए मिल्क प्लांट को बावल की जगह फरीदाबाद में ही कहीं शिफ्ट किए जाने की मांग की गई है. गौरतलब है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बने वीटा मिल्क प्लांट को बावल में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जिस समय ये मिल्क प्लांट लगाया गया था उस समय ये आबादी से दूर था, लेकिन अब ये आबादी के बीचों बीच आ चुका है.
ये भी पढ़िए:किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, कहां तक पहुंची 'अन्नादाता' के संघर्ष की लड़ाई