फरीदाबाद: पृथला में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लगी हुई थी और जैसा कि आदर्श आचार संहिता लगने बाद पूरे प्रदेश में कोई भी जनता द्वारा चुना नुमाइंदा यानी पंच, सरपंच, विधायक या मंत्री किसी भी नए काम की शुरुआत नहीं नही कर सकता, लेकिन फरीदाबाद के पृथला विधानसभा में स्थित गांव बघोला के सरपंच ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए बघोला गांव के पास बनी अवैध कॉलोनी में सड़क निर्माण का कार्य चालू करवा दिया.
फरीदाबाद: आचार संहिता के बाद भी किया सड़क निर्माण शुरू, होगी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी सरकारी नुमाइंदा किसी तरह के काम की शुरुआत नहीं कर सकता, लेकिन ऐसा एक मामला फरीदाबाद के पृथला से सामने आया है.
आचार संहिता लागू होने के बाद भी चालू निर्माण कार्य
ऐसा कर न केवल सरपंच ने आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ाया बल्कि सरकारी खजाने को भी लाखों का चूना लगाने का काम किया है. जिसकी शिकायत ग्रमीणों ने संबंधित अधिकारी से की है. अब शिकायत मिलने के बाद बीडीपीओ अधिकरी ने जांच के बाद सरपंच के खिलाफ उचित करवाई करने का आश्वासन दिया है.
वहीं जब गांव के सरपंच से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी माना कि कॉलोनी अवैध है, लेकिन इस कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य कॉलोनी के लोग ही करवा रहे हैं.