फरीदाबाद: पुलिस ने नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की शाम आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में जश्न के नाम पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए. पुलिस ने इस दौरान 47 युवकों के चालान काटे. इसके अलावा पुलिस ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया.
फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नए साल की शुरुआत और 2023 की विदाई समारोह पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहनों पर अवैध तरीके से लाल नीली-पीली बत्ती लगवाने वाले और दुपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी बैठाकर यात्रा करने वाले वाहन चालकों के चालान मुख्य रूप से शामिल थे.
इस अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर यात्रा करने वाले 35 वाहन लोगों के चालान काटे. वाहनों पर अवैध तरीके से बीकन लाइट का इस्तेमाल करने वाले 10 और ट्रिपल राइडिंग करने वाले दो वाहन चालकों के चालान काटे गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 2023 की विदाई और नववर्ष 2024 के स्वागत के लिए बहुत से स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जहां पर काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित होने की संभावना थी. जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात को व्यवस्थित करने के लिए विशेष पुलिस अभियान चलाया गया ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सके.