फरीदाबाद: ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को फरीदाबाद में सड़क पर लगाये गये अतिक्रमण को हटवाया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार की अगुवाई में यातायात पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर एनआईटी 5 नंबर की मार्केट और डबुआ मंडी में सड़क पर अतिक्रमण करने या रेहड़ी लगाकर सड़क पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. एनआईटी पांच नंबर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रचार सिंह और राजेश शर्मा को नियुक्त किया गया, जिनकी देखरेख में ये कार्रवाई की गई.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. इसके लिए उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई को पूरा किया. मार्केट और मेन मार्केट की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान लगाकर या सड़कों पर रेहड़ी लगवाकर अतिक्रमण किया जाता है.
ये भी पढ़ें-Diwali 2022: त्योहार आते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, बढ़ा अतिक्रमण