फरीदाबाद:देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिसके चलते हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक को नियंत्रण में रखा जा सके, इसलिए दिल्ली और फरीदाबाद प्रशासन ने अपनी-अपनी तरफ से गाइडलाइन जारी की है. वहीं, फरीदाबाद और दिल्ली बॉर्डर पर नाके लगाए गए है. फरीदाबाद में डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देश पर एडवाइजरी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें:G-20 Summit: आम यात्री और वाहनों के लिए आज रात से बंद हो जाएगा प्रगति मैदान टनल
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 7 सितंबर मध्य रात्रि 12 बजे से 10 सितंबर मध्य रात्रि 12 बजे तक फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले सभी भारी तथा हल्के कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया है कि जरूरी सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी, फ्रूट, दूध-राशन, सीएन/एलपीजी गैस वाहन, अखबार वितरण वाहन और खाद्य सामग्री समेत चिकित्सा से संबंधित वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी. लेकिन भारी कमर्शियल वाहनों की दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले मथुरा हाईवे NH-19 और अन्य रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.