फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड स्थित घने जंगल में दो नाबालिग बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. दोनों बच्चों की उम्र करीब 16 साल बताई जा रही है. पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है. सूचना के बाद पुलिस लोकेशन ट्रैक कर जंगल में पहुंची. जहां से दोनों के शव बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, चाकू से गोदकर की थी 26 वर्षीय युवक की हत्या
जानकारी के मुताबिक, एक छात्र फरीदाबाद के सेक्टर-31 में अपने परिवार के साथ रह रहा था. वहीं, दूसरा उसका दोस्त बीपीटीपी स्थित सेक्टर-84 में अपने परिवार के साथ रह रहा था. दोनों युवक अलग-अलग स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी बताई जा रही है. इससे पहले दोनों एक की स्कूल में पढ़ते थे. मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा रविवार को करीब 4 बजे घर से निकला था. जिसके बाद वो शाम 6 बजे तक वापस नहीं लौटा. जब उसकी मां ने उसे फोन किया तो लड़के ने कहा कि वह घर आ रहा है लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं लौटा.
बताया जा रहा है कि घर न लौटने पर परिजनों ने दोबारा बेटे को फोन किया, लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद भी लड़के ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद परिजन उसे ढूंढते रहे. लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद परिजन सेक्टर-31 पुलिस स्टेशन पहुंचे और बेटे के गुम होने की शिकायत दी. पुलिस ने लड़के की लोकेशन ट्रैक की तो सूरजकुंड स्थित सिद्धदाता आश्रम के पीछे घने जंगल में लोकेशन दिखाई दे रही थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस लड़के को ढूंढने के लिए रात 9 बजे निकली और करीब 12 बजे सही लोकेशन पर पहुंची. जंगल में देर रात पुलिस पहुंची तो दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए.
मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि उनका लड़का रविवार को किसी बात को लेकर परेशान था और वह रो रहा था. मां के पूछने पर बेटे ने कुछ नहीं बताया. जिसके बाद वह घर से चला गया. उन्होंने बताया कि वो युवक दोस्त थे. उसके अलावा उनका कोई दोस्त नहीं था.
दोनों नाबालिग बच्चे अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे. दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. मौके से स्कूटी भी बरामद हुई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. परिजनों ने किसी पर हत्या जैसा कोई आरोप नहीं लगाया है. अभी तक यह साफ हो पा रहा है कि दोनों बच्चों ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है तथ्य के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:Police Encounter in Faridabad: फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश की गोली लगने से मौत, 2 गिरफ्तार