हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झुग्गियां तोड़े जाने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

फरीदाबाद के सेक्टर 4 में विभाग द्वारा झुग्गियों तोड़े जाने के नोटिस लगाए जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर झुग्गियों के लोगों ने सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों की मांग है कि जब तक उनको नए मकान ना मिल जाए तब तक उनकी झुग्गियों को ना तोड़ा जाए.

faridabad slum people protest in sector 12
झुग्गियां तोड़े जाने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, बड़े आदंलोन की दी चेतावनी

By

Published : Feb 13, 2020, 1:58 PM IST

फरीदाबादःसेक्टर 4 से प्रशासन द्वारा झुग्गी झोपड़ियां हटाए जाने के विरोध में हजारों लोगों ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए. वहीं कांग्रेसी नेता गौरव भी इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन देते नजर आए. उनका कहना है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से बहुत लोगों का घर उजड़ रहा है. ऐसे में उनके घरों को ना तोड़ा जाए.

ये है मांग

तस्वीरों में दिखाई दे रहा ये नजारा सेक्टर 12 के लघु सचिवालय के बाहर का है, जहां पर सैकड़ों की संख्या में सेक्टर 4 की झुग्गियों में रहने वाले लोग प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की मांग है कि वो सेक्टर 4 में पिछले 50 सालों से भी ज्यादा समय से रह रहे हैं, लेकिन एकदम से सिंचाई विभाग के द्वारा उनके घरों के बाहर घर तोड़ने का नोटिस लगा दिया गया, ऐसे में अगर उनका घर टूट जाता है तो वो सड़क पर रहने को मजबूर हो जाएंगे.

झुग्गियां तोड़े जाने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

नहीं मिल रहे विधायक- प्रदर्शनकारी

लोगों ने मांग है कि वो घर छोड़ने के लिए तैयार है लेकिन घर छोड़ने से पहले उनको दूसरे स्थान पर मकान दिए जाएं. उन्होंने कहा कि बेहद कम समय उनको मकानों को खाली करने का दिया गया है. ऐसे में वो दूसरी जगह व्यवस्था कैसे कर पाएंगे. वहीं प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता की कंपनी भी सेक्टर 4 में झुग्गियों के समीप है जिसको फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन मिलीभगत करके झुग्गियों को उजाड़ रहा है.

बड़ा आंदोलन कर करेंगे विरोध- प्रदर्शन कारी

लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई और उनको समय रहते मकान नहीं मिला तो वह आगे बढ़ा आंदोलन करेंगे. लोगों ने कहा कि वो इस मामले को लेकर लगातार पिछले कई दिनों से स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विधायक उनसे मिलना नहीं चाह रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details