फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में गीता जयंती समारोह में एक स्कूली स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई की वीडिया सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रही है कि एक स्टूडेंट की बुरी तरह से सब बच्चों के सामने पिटाई की जा रही है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई :जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद में दो दिवसीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. सरकारी स्कूल के बच्चे इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी कड़ी में एक सीनियर सेकेंडरी स्कूला का छात्र भी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गया हुआ था. गीता जयंती समारोह में कार्यक्रम चल ही रहा था तभी अचानक से शोरगुल सुनाई पड़ने लगा. पता चला कि दो टीचर मिलकर एक स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर रहे हैं. स्टूडेंट को ज़मीन पर गिराकर उस पर तमाचों की बरसात कर दी गई. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्र ने वहां नाच रही लड़कियों पर फूल फेंके थे जिसे देख टीचर्स का पारा चढ़ गया और फिर छात्र की उन्होंने जमकर ख़बर ली. उसे जमकर चांटे मारे गए. यहां तक कि ज़मीन पर गिराकर भी चांटे रसीद किए गए.