फरीदाबाद: जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और इनके कारणों की जांच के लिए फरीदाबाद पुलिस ने विशेष कमेटी गठित की है. यह कमेटी सड़क दुर्घटनाओं की जांच करेगी और दुर्घटना के कारणों की जांच कर उन्हें दूर करेगी. इस समिति में ट्रैफिक पुलिस और वॉलिंटियर के साथ ही संबंधित विभागों के इंजीनियर को भी शामिल किया गया है ताकि दुर्घटना के जिम्मेदार तकनीकी कारणों को भी दूर किया जा सके.
क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाओं की वजह सड़कों पर गड्ढे और रात के समय लाइट की व्यवस्था नहीं होना होता है. वही कई मामलों में ओवरस्पीड के कारण दुर्घटनाएं होती है. फरीदाबाद में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में पहल करते हुए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया है. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस डीसीपी अमित यशवर्धन ने इस समिति का गठन किया है, जिसमें 12 सदस्य होंगे.
यह समिति फरीदाबाद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच और उसके कारणों की पड़ताल करेगी, जिससे फरीदाबाद में ब्लैक स्पॉट चिंहिंत कर वहां दुर्घटना के कारणों को दूर किया जा सके. इस कमेटी में ट्रैफिक थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जोनल ऑफिसर और ट्रैफिक वालंटियर समेत अन्य लोग शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा संबंधित विभाग के इंजीनियर को भी इस कमेटी में शामिल किया जाएगा.
जिससे सड़क सुरक्षा समिति के साथ संबंधित विभाग के इंजीनियर भी दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और एक्सीडेंट की वजह की पड़ताल कर उसे दूर किया जाएगा ताकि जिस उस जगह पर दोबारा दुर्घटना को टाला जा सके. फरीदाबाद जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, अप्रैल महीने की बात करें तो इस महीने में अब तक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अलग से रोड सेफ्टी काउंसिल गठित है, जिसके अध्यक्ष जिला उपायुक्त होते हैं.