फरीदाबाद: फरीदाबाद में सड़क दुर्घटना में सात स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं. तेज रफ्तार कार ने बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी . हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. घायल बच्चों के परिजनों की मांग है कि कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने सामने से आती स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में सात बच्चे जख्मी हो गये. ये सभी बच्चे खेड़ी कला भूपानी देहा स्थित हेरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के थे. स्कूल जाते समय यह हादसा हुआ. हादसे के बाद घायल बच्चों को बादशाह खान सिविलअस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बारे में ऑटो चालक राजेश ने बताया कि वह बच्चों को ऑटो में लेकर हैरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था, जैसे ही वह स्कूल के आगे से ऑटो को मोड़ा तभी तेज रफ्तार में आई एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण ऑटो पलट गया और सभी बच्चे ऑटो के नीचे दब गए. इस बीच कार चालक कार को छोड़कर भाग गया. फिर आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया और बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे की जानकारी पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी गयी.