फरीदाबाद: बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गदपुरी में गौरवशाली भारत रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित किया. रैली के मंच पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता ने मंच पर जाकर सीएम ने मुलाकात की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी बुजुर्ग को घसीटकर रैली स्थल से बाहर ले गए.
ये भी पढ़ें:CM Rally in Faridabad: फरीदाबाद में गौरवशाली भारत रैली, CM मनोहर लाल है मुख्य अतिथि
पुलिसकर्मियों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी बुजुर्ग को बुरी तरह घसीटते नजर आ रहे है. बुजुर्ग के कपड़े भी पूरी तरफ फट चुके हैं. बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग बीजेपी की कड़ी निंदा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ता के साथ ना सिर्फ पिटाई की, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न कर दिया.
पीड़ित कार्यकर्ता लेखराम ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि वह 50 साल से बीजेपी पार्टी का कार्यकर्ता है. वह आज गौरवशाली भारत रैली में स्टेज पर जाने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया. इतनी बुरी तरह से घसीटा कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए. पीड़ित ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है साथ में उसका पैसों से भरा पर्स भई निकाल लिया. जब हंगामा ज्यादा बढ़ने लगा तो पुलिसकर्मियों ने लेखराम को उठाकर पुलिस की गाड़ी में डाल दिया और साथ लेकर चले गए. ताकि मीडिया को भनक न लग सके और मामला ज्यादा आगे न बढ़ जाए.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बीजेपी की गौरवशाली भारत रैली, मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी