फरीदाबाद:प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक तरफ लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है. 8 से 10 दिन पहले जहां फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर 300 से ऊपर था तो वहीं बारिश के बाद अब ये घटकर महज 96 पर आ गया है. जिसकी वजह से वायु प्रदूषण में काफी आई है और स्वच्छ हवा का आनंद लेने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
फरीदाबाद की एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो इंडस्ट्रियल जोन होने के कारण यहां पर हमेशा प्रदूषण का स्तर ज्यादा ही रहता है. कई बार तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से भी ऊपर चला जाता है. इंडस्ट्रियल जोन होने के कारण कंपनियों का धुआं और वेस्टेज निकलता रहता है जोकि प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के लिए एक बड़ी वजह बनती है. लेकिन पिछले कई दिनों से जिस तरह से लगातार बारिश हुई है उससे कहीं ना कहीं तापमान में गिरावट को आई ही है वही प्रदूषण का सफर भी बेहद कम हो गया है.