हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रोजाना पांच किलोमीटिर पैदल गश्त करेगी पुलिस - फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह

पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबंध बने इसको लेकर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने नए अभियान की शुरुआत की है. जिसमें कुछ कॉन्स्टेबल नियुक्त किए गए है जो जनता के साथ बहतर तालमेल बनाने के लिए 5 किलोमीटर तक पैदल गश्त करेगी.

faridabad police will patrol five kilometer daily under the fit India movement
फरीदाबाद: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रोजाना पांच किलोमीटिर पैदल गश्त करेगी पुलिस

By

Published : Oct 24, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 6:01 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबंध बने इसको लेकर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने नए अभियान की शुरुआत की है. जिसमें कुछ कॉन्स्टेबल नियुक्त किए गए है जो जनता के साथ बहतर तालमेल बनाने के लिए 5 किलोमीटर तक पैदल गश्त करेगी. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर का मानना है कि इस अभियान सो पुलिस और लोगों के बीच अच्छे संबंध बनेंगे और पब्लिक पुलिस को अपना हितेषी मानेगी.

जनता और पुलिस के बीच बहतर संबंध बनाने के लिए चलाया गया अभियान

इस अभियान के तहत बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना इलाके में पुलिस पैदल गश्त कर जनता के बीच पहुंच रही है. इतना ही नहीं पुलिस और पब्लिक रिलेशन मजबूत हो उसको लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने पहल करते हुए पुलिस बीट सिस्टम लागू किया है जिससे कि पुलिस को पब्लिक अपना हितेषी माने और इसकी शुरुआत खुद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने की. पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिए है कि 5 किलोमीटर तक पुलिसकर्मी गश्त करेंगे ताकि इससे पुलिस भी फिट रहेगी और पब्लिक के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ेगा.

फरीदाबाद: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रोजाना पांच किलोमीटिर पैदल गश्त करेगी पुलिस

पांच किलोमीटर तक पैदल गश्त करेगी पुलिस

इसी को लेकर आदर्श नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार शाम को 5 बजे से 6 बजे तक पैदल गश्त कर इलाके में लोगों से समस्या सुनी. आदर्श नगर थाना इंचार्ज मुकेश गिरी का मानना है कि इससे पुलिस और इलाके की जनता के बीच रिलेशन मजबूत होंगे और साथ ही पुलिस भी फिट रहेगी जिससे अपराधियों को पकड़ने में भी आसानी होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट चलाया जाना एक अच्छी पहल है जिससे पुलिस तो फिट रहेगी ही साथ ही वो जब 5 किलोमीटर पैदल गश्त करेगी तो क्षेत्र में भी अच्छी तरह से नजर रख सकेगी और लोगों की समस्याओं को समझ पाएगी.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: संपन्न हुए हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के प्रधान और सचिव का चुनाव

Last Updated : Oct 24, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details