फरीदाबाद: लॉकडाउन के दूसरे चरण में फरीदाबाद पुलिस ने कंटोनमेंट जोन पर कड़ी नजर रखने के लिए अपनी कमर कस ली है. पुलिस ने एक ऐसा ड्रोन तैयार करवाया है जो घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को चेतावनी देगा और सायरन बजाएगा.
इस ड्रोन में लाइट भी जलेगी और साथ-साथ उन लोगों की वीडियोग्राफी भी करेगा. फरीदाबाद पुलिस ने आज इसका सफल परीक्षण किया और सब कुछ सही पाए जाने पर इसे फरीदाबाद के हॉटस्पॉट बड़खल क्षेत्र की जनता के लिए आसमान में तैनात कर दिया गया है.