हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

faridabad police tweets: फिर फिल्मी हुई फरीदाबाद पुलिस, गिरफ्तार किए जुर्म की दुनिया के 'आमिर खान' और 'वोल्वरिन' - फरीदाबाद पुलिस वोल्वरिन गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस के ट्वीट (faridabad police tweets) देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस अपने ट्विटर हैंडल पर जिस तरह से उनका परिचय देती है, वो काफी मजेदार है. आप भी एक बार फरीदाबाद पुलिस के ट्वीट्स पर एक नजर डालिए-

faridabad police tweets
एक बार फिर फिल्मी हुई फरीदाबाद पुलिसन

By

Published : Jun 22, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 9:26 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस इन दिनों ट्विटर पर छाई हुई है. फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल (faridabad police tweets ) से हुए पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं. पुलिस अपराधियों को पड़ने के बाद उनका ऐसा धांसू परिचय दे रही है जिससे लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो रहे हैं. साथ ही ये भी कह रहे हैं कि 'तुस्सी ग्रेट हो' फरीदाबाद पुलिस.

दरअसल, इन दिनों फरीदाबाद पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट से ऐसे-ऐसे ट्वीट कर रही है जो चंद मिनटों में ना सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि लोग पुलिस के फैन भी बन रहे हैं. अब फरीदाबाद पुलिस ने जुर्म की दुनिया के 'आमिर खान' और वोल्वरिन को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का वोल्वरिन को लेकर ट्वीट

फरीदाबाद पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद ट्वीट किया कि 'शक्ल से #wolverine का भाई लगता है ना!फील लेने के लिए कुछ ना कुछ तो करना था. पहले गांजा खेचना शुरू किया और फिर बेचना. मल्टी-लेवल मार्केटिंग के जरिए तरक्की की सीढ़ियां तेजी से चढ़ रहा था. पुलिस आड़े आ गई और औंधे मुंह जमीन पर हैं.' इसके साथ ही हैशटैग कर आगे लिखा है #ये_पगला_है, समझाने से समझे ना.

ये भी पढ़िए:योग दिवस पर फरीदाबाद पुलिस ने किया ऐसा धांसू ट्वीट, हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

एक ट्विटर यूजर ने लिखा-'कंटेंट राइटर को मेरा साष्टांग प्रणाम, हमने तो फॉलो ही बस ये खबरों की कविताएं सुनने के लिए किया है'

तो दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा-'जो भी ये हैंडल चला रहा है उसको मुफ्त की सलाह. भाई क्यों पुलिस की नौकरी कर रहे हो? फिल्मों की कहानी और डायलॉक लिखो. बहुत नाम और पैसा कमाओगे'

फरीदाबाद पुलिस के इस ट्वीट के कायल हो रहे लोग

फरीदाबाद पुलिस ने एक और ट्वीट कर लिखा '#Wolverine का एक और क्लोन. लगता है #Prequel में इंडिया देखने आया है. जिम में सालों लोहा कूटने और टैंकरों पसीना बहाने से पहले ऐसा नन्हा-मुन्ना, क्यूट दिखता था. ए-वन #मुफ़्ती. सारी चीज़ फ़्री चाहिए. पुलिस ने साफ कह दिया किए का भरो. आगे कमाओ-खाओ'

...जब फरीदाबाद ने पकड़ा जुर्म की दुनिया का 'आमिर खान'

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद पुलिस का लाफ्टर अवतारः अपराधियों का दे रही ऐसा धांसू परिचय, पढ़कर आप की भी हो जाएगी 'मौज'

फरीदाबाद पुलिस ने सिर्फ वोल्वरिन ही नहीं बल्कि जुर्म की दुनिया के 'आमिर खान' को भी गिरफ्तार किया है. ये हम नहीं बल्कि फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंड से हुए पोस्ट हुआ ट्वीट कह रहा है. फरीदाबाद पुलिस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'चेहरे से लगता है #दंगल में आमिर कौन Smiling face with smiling eyes का किरदार बाल डाई करवाना भूल गया हो. माल्कम ग्लैड्वेल के लहजे में ये चोरों में #outlier है. मोटा-गबदु पर थकने-रुकने का नाम नहीं.चोरी के फुर्तीले धंधे में बड़ा मक़ाम. थाना अस्थाई पड़ाव, जेल यारों की महफिल.

पुलिस की नसीहत लेकिन मजाकिया अंदाज में
Last Updated : Jun 22, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details