फरीदाबाद:अपराधियों को पकड़ने के बाद फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल (faridabad police tweets ) से हुए पोस्ट काफी वायरल होते हैं. पुलिस अपराधियों को पड़ने के बाद उनका ऐसा धांसू परिचय देती है कि उन्हें पढ़ने वाला हंसी से लोट-पोट हो जाए. हम आपको फरीदाबाद पुलिस के ऐसे ही 5 ट्वीट पढ़ाने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
खेल-प्रेम हो तो ऐसा. राहुल (अ-केएल), हार्दिक (अ-पण्ड्या) और सात अन्य अपराधी क्रिकेट खेल नहीं पाए तो क्या हुआ? इन्होंने हिम्मत नहीं हारी. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने लग गए. फिलहाल पुलिस के हाथ कॉट एंड कोल्ड हो गए हैं.
संदीप और सागर, एंटी ड्रग डे से हमको क्या? गांजा बेचना हमारा मजहब और जेल जाना इबादत. पुलिस: यही जिद है तो फिर लट्ठ अभी अपना उठाते हैं. अगर शबनम तुम्हारी है तो हम शोला उठाते हैं. #जेल_के_उस_पार
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद पुलिस का लाफ्टर अवतारः अपराधियों का दे रही ऐसा धांसू परिचय, पढ़कर आप की भी हो जाएगी 'मौज'