हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस के 5 मजेदार ट्वीट, जिन्हें पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! - फरीदाबाद पुलिस अपराधी परिचय

फरीदाबाद पुलिस के ऐसे कई ट्वीट्स हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. यहां फरीदाबाद पुलिस के 5 ऐसे ट्वीट्स पढ़ें जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.

faridabad police tweets
फरीदाबाद पुलिस के 5 मजेदार ट्वीट

By

Published : Jul 3, 2021, 4:39 PM IST

फरीदाबाद:अपराधियों को पकड़ने के बाद फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल (faridabad police tweets ) से हुए पोस्ट काफी वायरल होते हैं. पुलिस अपराधियों को पड़ने के बाद उनका ऐसा धांसू परिचय देती है कि उन्हें पढ़ने वाला हंसी से लोट-पोट हो जाए. हम आपको फरीदाबाद पुलिस के ऐसे ही 5 ट्वीट पढ़ाने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

खेल-प्रेम हो तो ऐसा. राहुल (अ-केएल), हार्दिक (अ-पण्ड्या) और सात अन्य अपराधी क्रिकेट खेल नहीं पाए तो क्या हुआ? इन्होंने हिम्मत नहीं हारी. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने लग गए. फिलहाल पुलिस के हाथ कॉट एंड कोल्ड हो गए हैं.

चोरी और क्रिकेट की अनकही कहानी

संदीप और सागर, एंटी ड्रग डे से हमको क्या? गांजा बेचना हमारा मजहब और जेल जाना इबादत. पुलिस: यही जिद है तो फिर लट्ठ अभी अपना उठाते हैं. अगर शबनम तुम्हारी है तो हम शोला उठाते हैं. #जेल_के_उस_पार

जब एंटी ड्रग डे पर फरीदाबाद पुलिस के हाथ चढ़ा नशा तस्कर

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद पुलिस का लाफ्टर अवतारः अपराधियों का दे रही ऐसा धांसू परिचय, पढ़कर आप की भी हो जाएगी 'मौज'

ये महान अनर्थशास्त्री चोरी के चार-चार मोटर साइकल सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा है. ब्रांड न्यू सिद्धांत का प्रणेता कि ‘उपभोक्ता’ का ‘स्वामी’ होना आवश्यक नहीं. #अनीति आयोग के कहने पर ‘चोरी, स्वरोजगार और गरीबी उन्मूलन’ विषय पर गुप्त शोध भी कर रहा है.

#अनीति आयोग

मोहित बड़ा नॉटी चोर है. गांजे का शौकीन. जी-जान लगा देता है. सोच एकदम मौलिक. लोग मथुरा पुण्य-लाभ को जाते हैं. ये तमंचा खरीदने गया. बचपन से #बाबा_भटक_सिंह मार्ग पर चल रहा है.

जब पुलिस ने पकड़ा 'नॉटी' चोर

ये भी पढ़िए:योग दिवस पर फरीदाबाद पुलिस ने किया ऐसा धांसू ट्वीट, हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

अब के और तब के, इधर के और उधर के. वीरू में झोपड़ी-मकान का फर्क है. इधर वाला चम्पक छाप, शक्ल से ही लगता है चोरी और सिर्फ चोरी करने के लिए पैदा हुआ है. उधर वाला शोले में कभी-कभी चोरी करता था.

पुलिस के हाथ लगा 'वीरू'

ABOUT THE AUTHOR

...view details