फरीदाबाद: फरीदाबाद के थाने, चौकी और पीसीआर में एक बार फिर अल्फा-वन, अल्फा-टू और ओवर जैसी आवाज गूंजेंगी. जी हां, फरीदाबाद पुलिस ने व्हाट्सएप को बाय-बाय कहते हुए एक बार फिर रीयल टाइम इंफॉर्मेशन के लिए हर जगह वायरलेस सिस्टम शुरू करने का फैसला लिया है.
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी थाने, चौकियों में वायरलेस सिस्टम को दुरुस्त करवाने के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि शहर की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग में वायरलेस सेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन इस बीच तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया के क्रेज के बीच पुलिस ने भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वहां इंफॉर्मेशन शेयर करनी शुरू कर दी थी.