फरीदाबाद:बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में पुलिस ने दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेरिफिकेशन (faridabad police verification campaign) करना शुरू कर दिया है. बाजार में अग्रसेन चौकी के इंचार्ज विनोद कुमार ने खुद सभी दुकानों पर जाकर वहां काम करने वाले लोगों का नाम, पता और कहां के रहने वाले हैं, नोट कर उन्हें पुलिस चौकी में अपनी एक आईडी जमा करने के लिए भी कहा है. चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने इस अभियान के बारे में बताया कि दुकानों पर काम करने वाले और कॉलोनियों में रहने वाले किरायेदारों का वेरिफिकेशन पुलिस कमिश्नर के आदेश पर किए जा रहा है.
इसी कड़ी में बुधवार को दुकानों पर काम करने वाले लोगों का भी वेरिफिकेशन किया गया और उन्हें हिदायत भी दी जा रही है कि वह अपनी कोई भी एक आईडी लाकर पूरी जानकारी के साथ चौकी में जमा करवाएं. यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. अभी फिलहाल सभी के नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट कर लिए गए हैं. इन सभी लोगों का वेरिफिकेशन करने के लिए उन्हें एक-एक करके चौकी में बुलाया जाएगा.