हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने शातिर चोरों की करतूतों का किया खुलासा, पूछताछ के बाद भेजा जेल - फरीदाबदा क्राइम न्यूज

Faridabad police sent thieves to jail: फरीदाबाद पुलिस ने चार शातिर चोरों को रिमांड पर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. चोरों से बीस हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग कोई भी निर्माणाधीन मकान को या वर्कशॉप जिसमें लोहे का सामान होता था, वहां से मौके लगते ही लोहे की चोरी कर लेते थे और बाद में बेच देते थे.

Faridabad police sent thieves to jail
चोरों की करतूत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 4:45 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह से पूछताछ के बाद कई खुलासे किेये हैं. ये लोग निर्माणाधीन मकान या वर्कशॉप से लोहे की चोरी करते थे और फिर उसे बाजार में बेच देते थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद इन लोगों को फिर जेल भेज दिया है.

चोरों का गिरोह: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दिसंबर 2023 में चोर गिरोह के 7 आरोपियों मुजम्मिल, विपिन, रवि, सोनू, फरमान, सगीर तथा अफजल को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी विपिन, मुजम्मिल, रवि तथा सोनू द्वारा सूरजकुंड एरिया में एक वर्कशॉप से लोहे का सामान चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई. चारो आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.

चोरों की करतूत:पूछताछ से यह पता चला कि इन चोरों ने मेवला महाराजपुर शिव मंदिर के पीछे स्थित एक वर्कशॉप से भी 90000 रुपये के लोहे की शेटरिंग और कॉपर की तार चोरी की थी. आरोपियों ने बताया कि चोरी का सामान उन्होंने बेच दिया है. पुलिस ने बेचे हुए सामान से प्राप्त पैसों में से बीस हजार रुपये बरामद कर लिये. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ये लोग बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं तथा आदतन अपराधी हैं. आरोपी कोई भी निर्माणाधीन मकान को या वर्कशॉप जिसमें लोहे का सामान होता है, उसको अपना निशाना बनाते हैं तथा मौका लगते ही वहां से सामान चोरी करके फरार हो जाते हैं.

पहले से कई मामले दर्ज:आरोपी विपिन के खिलाफ चोरी, लूट, अवैध हथियार जैसे मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, वहीं आरोपी मुजम्मिल पर भी चोरी के आठ, आरोपी रवि तथा सोनू पर चोरी के पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर एनआईए की रेड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स के घर पर भी दबिश

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, 2015 से चल रहा था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details