फरीदाबाद: घर से लापता दो किशोरियों को पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बरामद किया है. बता दें कि 9 फरवरी को नेहा और ज्योति (बदला हुआ नाम) की दो किशोरियां घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने किशोरियों के लापता होने के बारे में सूचना थाना सूरजकुंड में दी थी. परिजनों ने बताया था कि 16 वर्षीय नेहा और 14 वर्षीय ज्योति दोनो सहेलियां घर से लापता है. परिजनों ने दोस्तों व रिश्तेदारों के पता किया परंतु उन्हें उनकी कोई जानकारी नहीं मिली थी.
परिजनों की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज करके लड़कियों की तलाश शुरू कर दी. किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक महेश, सिपाही मनोज और महिला सिपाही दीपिका शामिल थी. पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में लड़कियों की तलाश करते हुए लोगों से पूछताछ की परंतु उनकी कोई जानकारी को नहीं मिली. काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों लड़कियां उत्तर प्रदेश के इटावा में किसी दोस्त से मिलने गई हैं.