फरीदाबाद: महिला आयोग की चेयरपर्सन की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने फरीदाबाद में ओयो होटल पर छापा (faridabad police raided oyo hotel) मारा. इस दौरान दो स्कूली बच्चों को पुलिस ने हिरासत में लिया. खबर है कि दोनों बच्चे स्कूल से बंक मारकर ओयो होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे थे. फिलहाल फरीदाबाद पुलिस ने ओयो होटल संचालक समेत दोनों बच्चों को हिरासत में लिया है.
फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक मंगलवार को एक छात्र और एक छात्रा ओयो होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे थे. तभी महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया को किसी ने फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद रेनू भाटिया ने स्थानीय पुलिस को इस पर कार्रवाई के लिए कहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया. एसएचओ माया ने बताया कि हमें सूचना मिली था कि 2 बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में ओयो होटल आए हुए हैं.