फरीदाबाद:फरीदाबाद में ओयो होटल में आपत्तिजनक गतिविधियां होने की शिकायत पर पुलिस ने शहर के होटल पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने कुछ लड़के और लड़कियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ये सभी नाबालिग हैं और इनके पास कोई आईडी प्रूफ भी नहीं है. पुलिस इन्हें अपने साथ पुलिस थाने ले गई है, जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार शहर में एनआईटी नंबर 5 में स्थित ओयो होटल में 5 नाबालिग लड़कों और 5 लड़कियों के ठहरने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने यहां पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने 5 लड़कों और 2 लड़कियों को पकड़ा है. इस संबंध में अभी तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है. फरीदाबाद में ओयो होटल पर कार्रवाई की सूचना पर होटल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.