हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिस होटल में गैंगस्टर विकास दूबे ने काटी थी फरारी वहां चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 34 गिरफ्तार

Faridabad Crime News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में देह व्यापार का काला धंधा कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इसमें पुलिस ने 14 लड़कियों समेत कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Sex Racket Busted in Faridabad
गिरफ्तार किए गए आरोपी

By

Published : Feb 9, 2022, 7:20 PM IST

फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी में पुलिस ने एक ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया (Sex Racket Busted In Faridabad) है. पुलिस ने छापेमारी कर कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 14 लड़कियों के अलावा होटल का मालिक नरेंद्र और एजेंट मोनू शामिल है. बाकी गिरफ्तार किए गए लोग यहां ग्राहक के तौर पर आते थे. खास बात यह है कि जिस होटल में पुलिस ने छापेमारी की है वो पहले भी विवादों में रह चुका है. इससे पहले ये होटल गैंगस्टर विकास दूबे को लेकर चर्चा में आया था. इस बात की जानकारी पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने दी है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सासाराम होटल पहले भी विवादित रह चुका है. गैंगस्टर विकास दूबे भी अपनी फरारी के दौरान इसी होटल में रूका हुआ (Sasaram Hotel Faridabad) था. ये होटल फरीदाबाद के बड़खल चौक पर स्थित है. मामले की जानकारी देते हुए सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस को सासाराम होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना प्राप्त हुई. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी संदीप मोर ने क्राइम ब्रांच, महिला थाना की एक टीम गठित कर होटल में रेड की जहां पर चल रहे सेक्स रैकेट में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा मौके से एंट्री रजिस्टर को अपने कब्जे में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने होटल से कुल 14 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 10 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आया कि इस होटल का मालिक नरेंद्र ही इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी है. नरेंद्र के अलावा एजेंट मोनू टैक्सी ड्राइवर का काम करता है. इसका इन लड़कियों के साथ संपर्क रहता है. मोनू ही इन लड़कियों को होटल में लेकर और छोड़कर आता है. होटल में एजेंट मोनू और महिला आरोपित मफिजा उर्फ सुम्मी सेक्स रैकेट के लिए बिहार से लड़कियां मंगवाते थे. एजेंट मोनू द्वारा रोज यहां 10-15 लड़कियां वैश्यावृत्ति के लिए लाई जाती है. पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा गया.

पुलिस ने कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details