फरीदाबाद:औद्योगिक शहर फरीदाबाद कीपुलिस आमजन के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने की कवायद में जुटी है. जिससे आमजन का पुलिस पर विश्वास बढ़े और लोग बेझिझक पुलिस को अपनी समस्याएं बताएं. इसी पहल को लेकर शहर में फरीदाबाद पुलिस का पैदल मार्च निकाला गया. डीसीपी नरेंद्र कादयान ने इसका नेतृत्व करते हुए लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की और इनके समाधान का आश्वासन भी दिया. फरीदाबाद पुलिस की पहल आमजन में पुलिस को विश्वास बढ़ाने को लेकर है.
डीसीपी नरेंद्र ने एनआईटी तीन और एनआईटी पांच के दोनों मार्केट में पैदल मार्च निकाला. डीसीपी नरेंद्र कादयान ने इस दौरान कहा कि जनता और पुलिस के बीच अच्छा तालमेल होना चाहिए. लोगों में जो पुलिस के प्रति डर की भावना है, उसको दूर किया जाए. इस के लिए पैदल मार्च निकाला जा रहा है. इस तरह से संवाद स्थापित करने से पुलिस और लोगों के बीच विश्वास बढ़ता है और दोनों में एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना विकसित होती है.