फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में पुलिस के होमगार्ड जवान (Faridabad police Homeguard News) ने अपना सूझबूझ से एक शख्स की जान बचा ली. जवान सुनील ने गुरुग्राम फरीदाबाद कैनाल में डूबते एक शख्स को बचा लिया. दरअसल फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड जवान सुनील सेहतपुर पल्ला बाईपास पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी के दौरान उसने देखा कि गुरुग्राम फरीदाबाद कैनाल पर काफी भीड़ जमा हो रही है. सभी जोर-जोर से चिल्ला रहे थे.
Video: नहर में डूबते शख्स को देखते रहे तमाशबीन, होमगार्ड पुलिस ने जान पर खेल बचाया - फरीदाबाद न्यूज
फरीदाबाद पुलिस के होमगार्ड ने बहादुरी और सूझबूझ का परिजय देते हुए एक शख्स की जान बचाई. इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रही है, आप भी देखिए
नहर में डूबते शख्स को पुलिस के जवान ने जान पर खेल बचाया
जवान ने जब करीब जाकर देखा तो एक शख्स पानी में डूब रहा था. हालांकि वहां पहले से ही दर्जनों लोग मौजूद थे, लेकिन सभी महज डूबते हुए देखने के सिवा कुछ नहीं कर रहे थे. ऐसे में सुनील ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर मे डूबते हुए व्यक्ति (Man Drowning In Canal) को बचा लिया. होमगार्ड जवान सुनील ने व्यक्ति को बाहर निकाला. उस शख्स के परिजनों ने होमगार्ड के जवान का एहसान जताया.
ये पढ़ें-हरियाणा में 20 साल बाद ऐसी आई बारिश, सड़क बही, ढह गए मकान, देखिए वीडियो