फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली और दक्षता के आधार पर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने अपराध शाखा के प्रभारियों को नई जिम्मेदारी (Faridabad Police formed new branch) सौंपी. पुलिस आयुक्त ने अहम फेरबदल करते हुए मिसिंग पर्सन सेल को अपराध शाखा के अंतर्गत कार्य करने का आदेश दिया है. इस नए अपराध शाखा का नाम किडनैपिंग एंड एबडक्शन टीम (कैट) है.
ये अपराध शाखा फरीदाबाद के सभी थानों में दर्ज अपहरण एवं लापता लोगों के मामले में कार्रवाई एवं अनुसंधान करेगी. यह अपराध शाखा विशेषकर नाबालिग बच्चियों के अपहरण तथा लापता होने के मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई करेगी. पुलिस के दिए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई अंत तक फरीदाबाद पुलिस ने कुल 134 लापता नाबालिगों को उनके परिजनों से मिलाया. इन आंकड़ों में 71 लापता किशोर आयु के बच्चे हैं, जबकि माइनर गर्ल्स की संख्या 63 है.