फरीदाबाद:सूरजकुंड थाना के एडिशनल एसएचओ राजेश बागड़ी ने अरावली की पहाड़ियों में अपने साथियों के साथ मिलकर जंगली जानवर और पक्षियों को भोजन खिलाया. राजेश बागड़ी ने बताया कि वो जंगली बंदर और पशु-पक्षियों को दाना और पानी की व्यवस्था अपनी तरफ से करते हैं.
जानवरों के भोजन के लिए आगे आई फरीदाबाद पुलिस, देखें वीडियो आज उन्होंने सूरजकुंड इलाके की अरावली की पहाड़ियों में कई जगहों पर बंदरों, गायों और पक्षियों को भोजन कराया. इस मौके पर उन्होंने संदेश देते हुए कहा इस शहर के लोगों और समाजसेवियों को इस तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए और इन जानवरों की सेवा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए अंबाला के जवान निर्मल सिंह, जनसुई गांव में गम का माहौल
इसी उद्देश को लेकर एडिशनल एसएचओ राजेश बागड़ी ने 'चलो अरावली की ओर' अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत अरावली की पहाड़ियों में रहने वाले जानवर, पशु-पक्षियों और बंदरों को भोजन कराया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम अब शहर में रह रहे बंदरों को पकड़कर अरावली की ओर छोड़ने की योजना बना रहा है. नगर निगम की कोशिश है कि बंदरों के लिए अरावली की पहाड़ियों में भोजन की कोई ठोस व्यवस्था की जाए.