हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण - फरीदाबाद कंटेनमेंट जोन लॉकडाउन

फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. तीनों अलग-अलग इलाकों में बने कंटेनमेंट जोन में 1 सप्ताह का लॉकडाउन भी लगाया गया है. पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण भी किया है.

faridabad-police-commissioner-op-singh-conducted-surprise-inspection-of-containment-zone
फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2021, 11:21 AM IST

फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारता जा रहा है. बढ़ते कोरोना को लेकर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सेक्टर-15 मार्केट में पहुंचकर लोगों को जागरुक करने का काम किया. साथ ही दुकानों के बाहर नोटिस बोर्ड लगाकर लोगों को समझाने और हैंड सैनेटाइजर करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी दुकानदारों को हिदायत दी.

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब हमें मच्छर काटते हैं तो बचाव के लिये हम मच्छरदानी का प्रयोग करते हैं. उसी तरह कोरोना से बचाव के लिये मास्क, दो गज की दूरी का प्रयोग करें. जिससे हम सब सुरक्षित रह पायेंगे.

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद होते हैं ये लक्षण, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से जानिए कौन सी दवा खाएं कौन सी ना खाएं

बता दें कि फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. तीनों अलग-अलग इलाकों में बने कंटेनमेंट जोन में 1 सप्ताह का लॉकडाउन भी लगाया गया है.

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस से बचने के सुझाव दिये. जिससे कि लोगों को बचाने के साथ-साथ पुलिसकर्मी खुद भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में मंगलवार को तीन जजों समेत 87 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 2 वकीलों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details