फरीदाबादःसाइबर क्राइम पुलिस टीम ने फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर ठगी करने वाले एक नाइजीरियन गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस नाइजीरियन गिरोह में 5 नाइजीरियन और 2 भारतीय भी शामिल हैं. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इन्हें आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक ये गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था और फेसबुक पर लोगों को फंसाने के बाद उनसे पैसे ऐंठने का काम करता था. इसके लिए गिरोह के हर सदस्य को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई थी. जिसके तहत वो लोगों को फंसाने का प्लान बनाते थे और उनसे पैसे ठगते थे.
ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
पहले एक नाइजीरियन फेसबुक पर लड़की बनकर किसी से चैट करता था. चैटिंग के दौरान वो सामने वाले को दोस्ती का झांसा देता और फिर व्यक्ति का विश्वास जीतने के बाद उसे विदेश से गिफ्ट भेजता है. इस गिफ्ट में नकली सोने और डायमंड के आभूषण होते थे. जिसके बाद शुरू होता था असली खेल. यहां से आगे का मोर्चा अब दूसरे टीम मेंबर्स संभालते थे.