हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: साइबर ठगों के गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1,93,000 रुपये और अन्य सामान किया बरामद - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

डीसीपी अर्पित जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी प्राइवेट जानकारी किसी को साझा न करें और कभी एटीएम मशीन में पैसे निकालने जाते हैं या कहीं पेमेंट करते हैं तो आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.

faridabad cyber crime
फरीदाबाद: साइबर ठगों के गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

By

Published : Mar 5, 2021, 9:19 PM IST

फरीदाबाद: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आप सावधान हो जाईए, क्योंकि फरीदाबाद की साईबर क्राइम की टीम ने साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,93,000 रुपये, 50 क्रेडिट कार्ड और 2 स्कीमर डिवाइस बरामद किए है.

ये भी पढ़ें:आपके बैंक अकाउंट पर है साइबर ठगों की नजर, जानिए बचने के तरीके

पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक 20,00,000 से ज्यादा रकम की धोखाधड़ी कर चुके है. पुलिस अदिकारी ने बताया कि आरोपी बड़ी दुकानों पर कर्मचारी के रूप में काम करते थे और स्कीमर मशीन के जरिए ग्राहकों के डेबिट कार्ड की जानकारी के साथ एटीएम पिन भी हांसिल कर लेते थे.

फरीदाबाद: साइबर ठगों के गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

डीसीपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपी दुकानों पर और बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल पर काम करते थे. आरोपी मॉल में आए ग्राहक को शॉपिंग के दौरान उनके क्रेडिट कार्ड का बिल देख कर चोरी कर लेते थे और उनके कार्ड को स्कैन कर उसका डाटा अपने पास रख लेते थे.

ये भी पढ़ें:ठगों ने गूगल पर डाले फर्जी कस्टमर केयर नंबर, साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे होगी पहचान?

डीसीपी ने बताया कि आरोपी बाद में उसका डुप्लीकेट क्लोन तैयार कर उनके बैंक अकाउंट से रुपए उड़ा देते थे. पुलिस के मुताबिक उन्हें फरीदाबाद साइबर क्राइम को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता के अकाउंट से 3,40,000 रुपये इन साइबर ठगों द्वारा उड़ा लिए जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपी अब तक दिल्ली-एनसीआर सहित लगभग 30 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल आरोपियों से पूछताछ के बाद और खुलासे की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी दोस्त है जो अलग-अलग दुकानों पर काम करते थे और तीनों ने ही मिलकर लोगों के साथ ठगी की है.

ये भी पढ़ें:साइबर ठगों ने गोहाना में तीन लोगों से की ऑनलाइन पैसों की ठगी

वहीं डीसीपी अर्पित जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी प्राइवेट जानकारी किसी को साझा न करें और कभी एटीएम मशीन में पैसे निकालने जाते हैं या कहीं पेमेंट करते हैं तो आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है ताकि किसी हादसे का शिकार ना हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details