हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार हत्यारोपी, 16 साल से चल रहा था फरार - haryana latest news

Faridabad Crime News: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के मामले में करीब 16 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Faridabad Murder accused arrested after 16 years
Faridabad Murder accused arrested after 16 years

By

Published : Feb 13, 2022, 3:50 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम जिले में अपराधों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. जिसके चलते क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. ऐसे में रविवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 16 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested In Faridabad) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बबलू है, जो यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के हत्या के मामले में आरोपी फरार चल रहा था. साथ ही पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

दरअसल फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को 16 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बबलू है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ थाना सारण में वर्ष 2000 में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें-रोहतकः भैंस बिक्री के साढे 3 लाख रूपए लेने गया किसान हुआ लापता

इस मामले में आरोपी का साथी कुछ साल सजा काटने के पश्चात बरी हो गया. वहीं 6 वर्ष सजा काटने के पश्चात आरोपी बबलू जमानत पर बाहर आ गया, लेकिन बाहर आने के बाद वह कभी दोबारा अदालत में हाजिर नहीं हुआ. जिसके लिए अदालत ने 25 जनवरी 2022 को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे. अदालत के आदेशों के तहत सीआईए 30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के कई ठिकानों पर रेड की, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जगह बदल-बदल कर फरारी काटने लगा. जिसके बाद कड़ी मशक्कत करने पर अंततः आरोपी को अलीगढ़ में उसके ससुराल से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे दोबारा जेल भेज दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details