हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नकली शराब बनाने का मामला: 25 हजार का इनामी बदमाश देहरादून से गिरफ्तार - देहरादून से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने नकली शराब बनाने के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी मुख्य आरोपी अमित उर्फ अपला को देहरादून से गिरफ्तार (Main accused arrested from Dehradun) किया है.

Main accused arrested from Dehradun
Main accused arrested from Dehradun

By

Published : Sep 17, 2021, 1:58 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 पुलिस (Crime Branch Sector-17 Faridabad Police) ने नकली शराब के मुकदमे में वांछित 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी अमित उर्फ अपला को देहरादून से गिरफ्तार (Main accused arrested from Dehradun) किया है. आरोपी अमित उर्फ अपला करनाल के घरौंडा का रहने वाला है जो नकली शराब बनाने के लिए फरीदाबाद में अपने साथियों को स्प्रिट मुहैया करवाता था.

साल 2020 में आरोपी अमित ने साथी पलवल के रहने वाले धीरज के साथ मिलकर पलवल के गांव धतीर के खेतों में बनी डेयरी पर नकली शराब बनाता था. अमित और उसका साथी धीरज गांव नरियाला और पन्हैडा में स्थित शराब के ठेके पर ठेकेदारों और सेल्समैन के साथ मिलीभगत करके उस नकली शराब को सस्ते रेटों में ठेके पर बेच देते थे. उस नकली शराब के जहरीली होने के कारण साल 2020 में फरीदाबाद में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में एक्साइज एक्ट, गैर इरादतन हत्या, षड्यंत्र रचने इत्यादि धाराओं के तहत 4 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें थाना सदर बल्लभगढ़ के एक मुकदमे में आरोपी को वांटेड घोषित करके उसके ऊपर 25000 का इनाम रखा गया था.

आरोपी अमित उर्फ अपला गिरफतारी से बचने के लिए काफी दिनों से घर से भागा हुआ था. जिसको गुप्त सूचना के आधार पर 14 सितंबर को देहरादून से गिरफतार किया गया. मामले में पुलिस आठ अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें आरोपी धीरज, जीतू, अजीत, अमित मलिक, राजेश, धर्मेंद्र, गौरव और विकास का नाम शामिल है. आरोपी अमित अपने साथी धीरज को नकली शराब बनाने के लिए स्प्रिट मुहैया करवाता था.

ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक: जम्मू का रहने वाला 2 लाख का इनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

आरोपी धीरज इस स्प्रिट को आगे जीतू तथा अजीत को सप्लाई करता था जो अवैध शराब बनाने का काम करते थे. आरोपी के खिलाफ करनाल और पानीपत में नकली शराब के 7/8 मुकदमे दर्ज हैं. मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिसमें आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details