फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 पुलिस (Crime Branch Sector-17 Faridabad Police) ने नकली शराब के मुकदमे में वांछित 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी अमित उर्फ अपला को देहरादून से गिरफ्तार (Main accused arrested from Dehradun) किया है. आरोपी अमित उर्फ अपला करनाल के घरौंडा का रहने वाला है जो नकली शराब बनाने के लिए फरीदाबाद में अपने साथियों को स्प्रिट मुहैया करवाता था.
साल 2020 में आरोपी अमित ने साथी पलवल के रहने वाले धीरज के साथ मिलकर पलवल के गांव धतीर के खेतों में बनी डेयरी पर नकली शराब बनाता था. अमित और उसका साथी धीरज गांव नरियाला और पन्हैडा में स्थित शराब के ठेके पर ठेकेदारों और सेल्समैन के साथ मिलीभगत करके उस नकली शराब को सस्ते रेटों में ठेके पर बेच देते थे. उस नकली शराब के जहरीली होने के कारण साल 2020 में फरीदाबाद में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.
आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में एक्साइज एक्ट, गैर इरादतन हत्या, षड्यंत्र रचने इत्यादि धाराओं के तहत 4 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें थाना सदर बल्लभगढ़ के एक मुकदमे में आरोपी को वांटेड घोषित करके उसके ऊपर 25000 का इनाम रखा गया था.