फरीदाबाद: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने सेक्टर-8 में सरकारी नर्स को निजी आवास में अवैध रुप से गर्भपात करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (illegal abortion nurse arrested) किया है. आरोपी नर्स के पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयों का जखीरा और गर्भपात करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली दवाईयां बरामद हुई हैं.
डिप्टी सिविल सर्जन हरीश आर्य ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य की टीम ने गर्भपात करने वाले औजारों और दवाइयों को सील कर पुलिस के हवाले किया है. आरोपी महिला को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जिसके खिलाफ mtp एक्ट और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरीश आर्य के मुताबिक सिविल सर्जन कार्यालय में काफी दिन से शिकायत मिल रही थी कि पन्हेरा खुर्द पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य महिला कर्मचारी अपने घर सेक्टर-8 में अवैध रूप से गर्भपात कराती है.