फरीदाबाद:राज्य में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है, इसके बावजूद भी कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग नागरिकों को तरह-तरह के लालच देकर उन्हें ठगने में कामयाब हो जाते हैं. अब फरीदाबाद साइबर थाना टीम ने साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार (faridabad cyber criminals arrest) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अशोक, शान, अमित, प्रदीप, तरुण तथा रविंद्र का नाम शामिल हैं. आरोपी शान उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का रहने वाला है वहीं अन्य आरोपी दिल्ली के निवासी हैं. इस मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
आरोपियों ने साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए दिल्ली के जनकपुरी स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल एरिया में कॉल सेंटर खोल रखा था. आरोपी किसी ब्रोकर से एलआईसी पॉलिसी धारकों का डाटा इकट्ठा करते थे. पॉलिसी धारकों की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात उक्त आरोपी पॉलिसी धारक को फोन करते थे और अपने आप को एलआईसी का अधिकारी बताते थे और सबसे पहले पॉलिसी धारक को उसकी पॉलिसी के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपने विश्वास में ले लेते थे. इसके पश्चात आरोपी उन्हें हाल में चल रही उनकी पॉलिसी से बेहतर पॉलिसी के बारे में झूठी जानकारी देते थे जिसमें कम समय में ज्यादा मुनाफे की गारंटी का झूठा वादा किया जाता था.
साइबर ठगों की इन लुभावनी बातों में आकर पॉलिसी धारक अपनी पुरानी पॉलिसी को बंद करके आरोपियों द्वारा बताई गई इस नई पॉलिसी को खरीदने के लिए तैयार हो जाता था. जिसके पश्चात आरोपी अलग-अलग समय पर अलग-अलग बहाने बनाकर पीड़ित से मोटी रकम ऐंठ लेते थे. इसी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार हुए फरीदाबाद के रहने वाले पीड़ित मनोज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने इसी प्रकार उसके साथ 8.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. शिकायत के आधार पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.