हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में पुलिस टीम पर हमला करने को लेकर 2 महिलाओं सहित 3 आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद पुलिस हमला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो महिलाओं सहित 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच-48 की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा हमला करने की धाराओं के तहत सिटी बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है.

faridabad attack on police
faridabad attack on police

By

Published : Apr 8, 2022, 5:54 PM IST

फरीदाबाद: जेसीबी चौक पर बीती दिन हुई स्नैचिंग के आरोपियों को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच-65 की टीम पर हमला करने के मामले में क्राइम ब्रांच-48 की टीम ने आज दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कलंद्र कॉलोनी के रहने वाले जहीर, मोनिका तथा शकीला का नाम शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को कंट्रोल रूम में जेसीबी चौक के मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपियों द्वारा पास किसी व्यक्ति के साथ 20 हजार रुपए की स्नैचिंग की सूचना प्राप्त हुई.

सूचना प्राप्त होते ही क्राइम ब्रांच-65 की टीम हरकत में आ गई और खुफिया तंत्रों के आधार पर उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बस स्टैंड चौकी एरिया स्थित कलंद्र कॉलोनी में पहुंची. जहां पर आरोपी पक्ष से 20-25 महिलाओं ने चाकू, छूरी, लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई. मुलाजिमों को अस्पताल में भर्ती करवा कर उनका मेडिकल करवाया गया.

क्राइम ब्रांच प्रभारी ब्रह्म प्रकाश, एएसआई ईश्वर, सिपाही अनिल तथा सिपाही संदीप की चोट को लेकर एमएलआर रिपोर्ट करवाई गई. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा हमला करने की धाराओं के तहत सिटी बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्रवाई करते हुए इस मामले में क्राइम ब्रांच-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने दो महिलाओं सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल उनके पड़ोसियों की है और उन्हें बचाने के लिए ही उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कैश वैन से पौने 3 करोड़ की लूट, बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली

पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा स्नैचिंग करने वाले आरोपियों तथा पुलिस पार्टी पर हमले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details