हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने 2 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, पहले से कई मामले हैं दर्ज - cow smugglers Faridabad

Faridabad Crime News Cow Smuggler Arrested: फरीदाबाद पुलिस ने 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों गौ तस्करों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है.

Faridabad Crime News Cow Smuggler Arrested
फरीदाबाद पुलिस ने 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2024, 12:40 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस की टीम गौ तस्करों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर- 56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने गौ तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साबिर उर्फ टाइगर और साकिर का नाम शामिल है. आरोपी साबिर आलमपुर और साबिर धौज गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर की रात पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी गौ तस्करी की फिराक में हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पिकअप में गायों को भरकर बुरी तरह से उनके पैर और मुंह बांधकर गाड़ी में भरकर उन्हें फरीदाबाद से सोहना की तरफ ले जाने वाले थे.

पुलिस की टीम देख भागने लगे आरोपी: सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने पाखल गांव बस अड्डा के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की. थोड़ी देर के बाद गाय से भरी पिकअप गाड़ी आई लेकिन पुलिस को देखकर गाड़ी चालक ने गाड़ी पीछे की तरफ मोड़ दी. गाड़ी चालक फिर पिकअप तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान पिकअप में बैठे आरोपियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

पुलिस के साथ गौ रक्षक दल की टीम भी शामिल थी. पुलिस और गौ रक्षक की टीम ने आलमपुर गांव के पास गौ तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया. आरोपी जब चारों ओर से घिर गए तो फायरिंग करते हुए पिकअप को छोड़कर भागने लगे. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 6 गाय बुरी तरह से बंधी हुई मिली. गाड़ी में गाय बांधने वाली रस्सी, एक जिंदा राउंड और चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने गाय को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया और फिर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. आखिरकार पुलिस की टीम ने 2 आरोपियों को धर दबोचा.

दोनों आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आगे कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी साकिर के खिलाफ पहले से गौ तस्करी और अन्य धाराओं के तहत करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, आरोपी साबिर के खिलाफ पहले से करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपी काफी समय से गौ तस्करी करते हैं. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, युवक पर फायरिंग का भी आरोप, 2 दिन की पुलिस रिमांड

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ के मनीमाजरा में सेरआम युवक की हत्या, छोटी बच्ची ने देखा मौत का मंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details