फरीदाबाद :देव उठनी एकादशी से शादियों के सीज़न की शुरुआत हो जाती है और मार्केट में भीड़भाड़ बढ़ जाती है. ऐसे में कई बार ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइज़री जारी की है जिससे लोगों को इस सीज़न में इस तरह की परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े और वे बिना किसी परेशानी के अपनी मंज़िल तक आसानी से पहुंच सके.
ट्रैफिक जाम से दिक्कतें :पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि देव उठनी एकादशी के बाद से शादियों का सीज़न स्टार्ट हो जाता है और इसके चलते बाज़ारों और शादी समारोह वाली जगहों पर अच्छी-ख़ासी भीड़ जमा हो जाती है. लोग इस दौरान अपनी गाड़ियों को यहां-वहां पार्किंग में खड़ा कर देते हैं. लेकिन वो ये नहीं समझते कि ऐसा करने से बाकी लोगों को कितनी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. जब वे इस तरह पार्किंग करते हैं तो सड़क पर गाड़ियों का जाम लग जाता है और बाकी पब्लिक को ही दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है. जो लोग ऑफिस जा रहे होते हैं, वो इसके चलते अपने दफ्तर लेट पहुंच पाते हैं.