फरीदाबाद: आज से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें संस्करण में फरीदाबाद से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाएंगे. शहर की अकाडमी से निकले कई क्रिकेटरों को भी इस बार अलग-अलग टीमों में जगह मिली है. इनमें राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राघव गोयल और शाहबाज अहमद प्रमुख रूप से शामिल हैं.
शुक्रवार को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम में शहर के दो युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा शामिल हैं.फरीदाबाद के क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा है कि जिस तरह से राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था उसी तरह इस बार भी वो बेहतरीन प्रदर्शन दिखायेंगे. राहुल तेवतिया आईपीएल में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
राहुल तेवतिया फरीदाबाद की विजय यादव क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हैं. राहुल तेवतिया साल 2021 में उस समय चर्चा में आए जब राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए संकट के समय में उन्होंने मोर्चा संभाला और अपनी पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को असंभव जीत दिलाई थी. इसी पारी ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. तब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने राहुल की तारीफ की थी.
राहुल तेवतिया का शानदार प्रदर्शन अभी भी जारी है. यही कारण है कि उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया. राहुल तेवतिया के पिता एडवोकेट केपी सिंह बताते हैं कि हमें अपने होनहार बेटे पर पूरा भरोसा है. राहुल तेवतिया जब घर से गया है तो परिवार का आशीर्वाद लेकर गया है. हमें पूरा भरोसा है कि राहुल इस बार भी शानदार खेलेगा.
ये भी पढ़ें-आईपीएल 2023 की शुरुआत आज से, जानिए कैसा रहेगा मौसम, बारिश की कितनी है संभावना
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की बात करें तो मोहित शर्मा ने भी राहुल तेवतिया की तरह विजय यादव क्रिकेट अकादमी से ही क्रिकेट के गुर सीखे हैं. मोहित एक समय में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मोहित शर्मा तेज गेंदबाज हैं. मोहित इस बार गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हैं. मोहित शर्मा कई मैच खेल चुके हैं और उनका भी प्रदर्शन ठीक रहा है. इस बार भी भरोसा है कि मोहित शर्मा भी राहुल तेवतिया की तरह बढ़िया खेलते नजर आएंगे. मोहित शर्मा के परिवार की मानें तो मोहित ने इस बार मेहनत काफी की है और हमें भरोसा है कि वो इस बार शानदार खेलेगा.