हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद के ये 4 खिलाड़ी आईपीएल 2023 में जलवा दिखाने को तैयार, 3 एक ही एकेडमी के - आईपीएल 2023 में हरियाणा के खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत आज से हो रही है. हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा के कई खिलाड़ी इस आईपीएल का हिस्सा हैं. आज हम बात करेंगे फरीदाबाद से क्रिकेट (Faridabad Players in IPL 2023) के गुर सीखकर अपने हुनर का जलवा दिखाने वाले चार खिलाड़ियों की. इनमें से तीन खिलाड़ी तो एक ही क्रिकेट एकेडमी से हैं.

Faridabad Players in IPL 2023
फरीदाबाद की विजय यादव क्रिकेट अकादमी

By

Published : Mar 31, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:17 PM IST

फरीदाबाद: आज से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें संस्करण में फरीदाबाद से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाएंगे. शहर की अकाडमी से निकले कई क्रिकेटरों को भी इस बार अलग-अलग टीमों में जगह मिली है. इनमें राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राघव गोयल और शाहबाज अहमद प्रमुख रूप से शामिल हैं.

शुक्रवार को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम में शहर के दो युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा शामिल हैं.फरीदाबाद के क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा है कि जिस तरह से राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था उसी तरह इस बार भी वो बेहतरीन प्रदर्शन दिखायेंगे. राहुल तेवतिया आईपीएल में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

राहुल तेवतिया फरीदाबाद की विजय यादव क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हैं. राहुल तेवतिया साल 2021 में उस समय चर्चा में आए जब राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए संकट के समय में उन्होंने मोर्चा संभाला और अपनी पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को असंभव जीत दिलाई थी. इसी पारी ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. तब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने राहुल की तारीफ की थी.

राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस टीम में हैं.

राहुल तेवतिया का शानदार प्रदर्शन अभी भी जारी है. यही कारण है कि उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया. राहुल तेवतिया के पिता एडवोकेट केपी सिंह बताते हैं कि हमें अपने होनहार बेटे पर पूरा भरोसा है. राहुल तेवतिया जब घर से गया है तो परिवार का आशीर्वाद लेकर गया है. हमें पूरा भरोसा है कि राहुल इस बार भी शानदार खेलेगा.

ये भी पढ़ें-आईपीएल 2023 की शुरुआत आज से, जानिए कैसा रहेगा मौसम, बारिश की कितनी है संभावना

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की बात करें तो मोहित शर्मा ने भी राहुल तेवतिया की तरह विजय यादव क्रिकेट अकादमी से ही क्रिकेट के गुर सीखे हैं. मोहित एक समय में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मोहित शर्मा तेज गेंदबाज हैं. मोहित इस बार गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हैं. मोहित शर्मा कई मैच खेल चुके हैं और उनका भी प्रदर्शन ठीक रहा है. इस बार भी भरोसा है कि मोहित शर्मा भी राहुल तेवतिया की तरह बढ़िया खेलते नजर आएंगे. मोहित शर्मा के परिवार की मानें तो मोहित ने इस बार मेहनत काफी की है और हमें भरोसा है कि वो इस बार शानदार खेलेगा.

मोहित शर्मा इस बार गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं.

मुंबई इंडियंस टीम में शामिल राघव गोयल (Raghav Goyal) एक आलराउंडर हैं. राघव वैसे तो पानीपत के मूल निवासी हैं लेकिन उन्होंने फरीदाबाद में रहकर ही विजय यादव एकेडमी से क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. विजय यादव क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव के अनुसार सभी खिलाड़ी इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. राहुल तेवतिया का जहां पिछले सीजन में रिकॉर्ड अच्छा रहा है वहीं इस बार भी राहुल तेवतिया बढ़िया खेलेंगे. उन्होंने कहा कि मोहित शर्मा भी इस बार अपने आप को साबित करेंगे.

गेंदबाज राघव एक बार तो हिम्मत हार गए थे और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था. लेकिन इसके बाद एक ही घरेलू मैच में उनके शानदर प्रदर्शन पर आईपीएल के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ढूंढने वालों की नजर उन पर पड़ी और अब वो आईपीएल का हिस्सा बन गये. फरीदाबाद के लोगों को उम्मीद है कि अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से राघव मुंबई इंडियन के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- IPL-2020: हरियाणा के रहने वाले हैं 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया

शहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम में शामिल हैं.

फरीदाबाद में ही पले और बढ़े एक और खिलाड़ी आईपीएल की शान हैं. नाम है शाहबाज अहमद. शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वैसे शाहबाज अहमद मूल रूप से नूंह जिले के रहने वाले हैं लेकिन फरीदाबाद में रहकर ही उन्होंने पढ़ाई की. क्रिकेट में शौक के चलते वो फरीदाबाद आ गये और यहीं रहने लगे. फरीदाबाद के धर्मेंद्र फागना क्रिकेट अकादमी से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी. शाहबाज अहमद टीम इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं और अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम में शामिल हैं. शहबाद अहमद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. यानि आईपीएल में एक बार फिर हरियाणे के छोरे छाने के लिए तैयार हैं.

इसके अलावा आपको बता दें कि जिले के तीन ऐसे खिलाड़ी भी है जिनका चयन आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को नेट पर अभ्यास कराने के लिए हुआ है. इनमें संकेत दुआ का चयन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से हुआ है. जितेंद्र पाल का लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से और मोहम्मद ताहिर सनराइज हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों को अभ्यास कराते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर लेकिन बेटा बन गया क्रिकेटर, जानिए टीम इंडिया में चुने गये शहबाज की कहानी

Last Updated : Mar 31, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details